‘सम्राट पृथ्वीराज’ मध्यप्रदेश में भी टैक्स फ्री ,शिवराज ने की घोषणा
भोपाल
मध्यप्रदेश में अक्षय कुमार की फ़िल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' टैक्स फ्री कर दी गई है। ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात का ऐलान किया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि आपका ये निर्णय भारत के एक महान योद्धा की अद्भुत कहानी और भी लोगों तक पहुँचाने में मदद करेगा। सम्राट पृथ्वीराज की पूरी टीम की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद ।
महान योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित श्री @akshaykumar जी अभिनीत फिल्म "सम्राट पृथ्वीराज" को मध्यप्रदेश में हमने टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया, जिससे महान सम्राट के जीवन को अधिक से अधिक युवा देखें और उनमें मातृभूमि के प्रति अधिक प्रेम जागृत हो।
सीएम ने ट्वीट किया कि महान योद्धा, सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी के जीवन पर केंद्रित फ़िल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री रहेगी।