मुख्यमंत्री चौहान ने स्व. बाबूलाल गौर तथा स्व. कैलाश सारंग की जयंती पर किया नमन

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बाबूलाल गौर तथा पूर्व सांसद स्व. कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने सोशल मीडिया से अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. बाबूलाल गौर ने गरीबों के कल्याण और श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए जो अभूतपूर्व राह दिखाई है, उस पुनीत पथ पर चल कर हम उनके संकल्पों को सिद्ध करेंगे।

मुख्यमंत्री चौहान ने स्व. कैलाश नारायण सारंग को आदरांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया है कि- "स्व. सारंग ने राष्ट्र और जन-सेवा के लिए जो पवित्र मंत्र दिए हैं, वे सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। स्व. सारंग का आदर्श जीवन और विशिष्ट कार्य-शैली सर्वदा हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगी।"

स्व. बाबूलाल गौर का जन्म 2 जून 1930 को उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हुआ। गौर ने विधानसभा के लगातार 10 चुनाव जीते। गौर 23 अगस्त 2004 से 29 नवम्बर 2005 तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। कैलाश सारंग का जन्म 2 जून 1934 को रायसेन जिले के डूमर गाँव में हुआ था। वे 1990-1996 तक राज्यसभा सासंद रहे। सारंग ने प्रधानमंत्री मोदी पर "नरेन्द्र से नरेन्द्र" शीर्षक से पुस्तक लिखी। वे सदैव समाज के पीड़ित वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित रहे।

 

Back to top button