खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए छग की गतका टीम हरियाणा पहुंची
रायपुर
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत गतका टीम बुधवार को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से रवाना हुई हरियाणा के पंचकूला में ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में राष्ट्रीय स्तर पर सभी खेलों की युवा स्तर पर प्रतियोगिता होगी। गतका जो की सिक्ख समाज का प्रसिद्ध मार्शल आर्ट जैसा है परम्परागत इस खेल को राष्ट्रीय खेल में सम्मिलित किया गया है,16 राज्यो की टीम गतका में सम्मिलित होंगी लगभग 80 मेडल्स के लिए प्रतिभागी आपस मे भिड़ेंगे 15 सदस्यीय टीम में राजवीर सिंह छाबड़ा गुरकीरत सिंह राम सिंह कृष्णा सिंह रणबीर सिंह अंशदीप सिंघ किरणजीत कौर एकमप्रीत कौर महीप कौर सुखकीरत कौर चरनजीत कौर सहित खेल अधिकारी अमित तिवारी श्रीमती ओमी तिवारी भूपेश पांडेय कोच कमलप्रीत सिंह शामिल हैं। 4 से 6 जून तो सम्पन्न होने वाले प्रतिस्पर्धा में छत्तीसगढ़ को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।