भिलाई-3 से लगे व्यावसायिक परिसर की होगी नीलामी
भिलाई
नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा के हृदय स्थल में राष्ट्रीय राजमार्ग डॉ.खूबचंद बघेल स्नाकोत्तर कॉलेज, भिलाई-03 से लगा हुआ निर्मित दुकानों का आम-नीलामी, निगम सभागार कक्ष में 7, 8, 9 एवं 10 जून को दोपहर 12 बजे से की जावेगी। निर्मित दुकानों में सभी वर्गों के लिए दुकान आरक्षित है।
भूतल में अब केवल 31 दुकान ही शेष है जो भी इसमें भागीदारी बनकर दुकान लेना चाह रहे हैं वे नियत समय व तिथि में उपस्थित होकर आम-नीलामी में भाग ले सकते हैं। अवगत हो कि भिलाई-3, चरौदा में व्यावसायिक जोन केवल एक ही परिसर रह गया था, उसका भी अब अंतिम शेष बचे दुकानों का भागीदार बन लाभ उठाये। नियम शर्तों की जानकारी कार्यालय, नगर निगम, भिलाई-चरौदा के राजस्व विभाग से प्राप्त की जा सकती है।