6 निरीक्षक, 3 सब इस्पेक्टर, एक प्रधान आरक्षक व 2 आरक्षक के हुए ताबदले

जगदलपुर
बस्तर जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने 6 निरीक्षक, 3 सब इस्पेक्टर, एक प्रधान आरक्षक व 2 आरक्षकों के नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए। सभी विभिन्न जिलों के थानों में लंबे समय से पदस्थ थे।

जारी आदेश के मुताबिक निरीक्षक शिवशंकर गेंदले र.के. जगदलपुर से प्रभारी यातायात, निरीक्षक कौशलेश देवांगन प्रभारी यातायात से र.के. जगदलपुर, निरीक्षक चंद्रशेखर श्रीवास र.के. जगदलपुर से चौकी प्रभारी बकावंड, निरीक्षक सुरेंद्र श्रीवास्तव र.के. जगदलपुर से थाना प्रभारी करपावंड, निरीक्षक शिवशंकर हुर्रा थाना प्रभारी करपावंड से चौकरी प्रभारी ककनार, निरीक्षक राकेश कुमार राठौर चौकी पखनार से चौकी प्रभारी घोटिया, उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र चौहान चौकी प्रभारी ककनार से थाना दरभा, उपनिरीक्षक पीयुष बघेल थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी पखनार, उपनिरीक्षक सरिता मानिकपुरी र.के. जगदलपुर से थाना नगरनार, प्रधान आरक्षक 1067 बबलू ठाकुर थाना कोतवाली से थाना मारडूम, आरक्षक 1093 रवि सरदार थाना कोतवाली से कैंप कोलेंग थाना दरभा तथा आरक्षक 688 सत्यनारायण गोयल थाना नगरनार से थाना बुरगुम में नवीन पदस्थाना की गई हैं।

Back to top button