शाकिब अल हसन तीसरी बार बने बांग्लादेश टीम के टेस्ट कप्तान, BCB ने लगाई मुहर

 नई दिल्ली
 
बांग्लादेश ने ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को तीसरी बार टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया है। शाकिब को मोमिनुल हक की जगह टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जिन्होंने खराब फॉर्म के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने गुरुवार को शाकिब को टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा की। बोर्ड ने साथ ही इस महीने के अंत में वेस्टइंडीज में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले बल्लेबाज लिटन दास को नया उप-कप्तान भी बनाया है। बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शाकिब अगले निर्णय तक इस पद पर बने रहेंगे।
 

30 साल के मोनिनुल ने मंगलवार को टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने 2022 में छह टेस्ट मैचों में केवल 162 रन ही बनाए। इसमें उनका औसत 16.20 का रहा है। उन्होंने हाल में श्रीलंका के खिलाफ तीन पारियों में केवल 11 रन बनाए थे। मोमिनुल हक को 2019 में उस समय कप्तान बनाया गया ता जब आईसीसी ने शाकिब पर बैन लगाया था। मोमिनुल ने अपने कार्यकाल में बांग्लादेश को तीन टेस्ट जिताए जिसमें न्यूजीलैंड की सरजमीं पर एतिहासिक टेस्ट शामिल है। कुल 17 मुकाबलों में उनकी कप्तानी में टीम 12 टेस्ट हारी और दो टेस्ट ड्रॉ रहे।

 35 साल के शाकिब को तीसरी बार बांग्लादेश टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है। शाकिब को इससे पहले दो बार टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था। उनकी अगुवाई में टीम को 14 टेस्ट मैचों में तीन में जीत मिली है जबकि 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। सबसे पहले वह 2009 में मशरफे मुर्तजा के चोटिल होने के बाद टीम के कप्तान बने थे, इसके बाद मुश्फिकुर रहीम के इस्तीफे के बाद 2017 में उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था। बांग्लादेश की टीम अब पांच जून को वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होगी।

 

Back to top button