शाहिद की पहली फिल्म इश्क-विश्क के सीक्वल का ऐलान

शाहिद कपूर आज सुपरस्टार बन चुके हैं. कभी हैदर तो कभी कबीर सिंह के किरदार में नजर आए शाहिद कपूर  ने अपने अब तक के करियर में कई दमदार रोल निभाए और हर किसी के दिल में खास जगह भी बना ली. लेकिन उनकी पहली फिल्म इश्क विश्क हमेशा हर किसी के लिए खास रहेगी. ये एक रोमांटिक कॉलेज ड्रामा था जो उस दौर की आॅडियंस को खूब भाया. वहीं अब खबर है कि इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है.   फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला पोस्टर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है. साल 2003 में इश्क विश्क से शाहिद ने अपने करियर का आगाज किया था अब उसी कहानी को नए तरीके से दिखाया जाएगा. जिसमें लीड रोल में रोहित सराफ, पशमीना रोशन, जिबरान खान और नैला गरेवाल होंगी. फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है लेकिन कहा जा रहा है कि ये भी एक कॉलेज ड्रामा ही होगी.  जैसे ही इस फिल्म का ऐलान किया गया तो सोशल मीडिया पर इसे लेकर अलग अलग कमेंट भी आने लगे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा झ्र ह्यअब लोगों को कॉलेज ड्रामा और कॉलेज रोमांस में कोई दिलचस्पी नहीं है.  तो दूसरे यूजर ने कमेंट किया बॉलीवुड का स्तर धीरे धीरे नीचे गिरता जा रहा है। वहीं कुछ यूजर्स ने तो शाहिद और अमृता को ही दोबारा कास्ट करने की मांग कर डाली. फिल्म इश्क विश्क साल 2003 में रिलीज हुई थी जिसमें शाहिद कपूर, अमृता राव, शहनाज ट्रेजरीवाला और विशाल मल्होत्रा ने लीड रोल निभाया था. फिल्म लोगों को खूब पसंद भी आई थी.

Back to top button