पाकिस्तान में फिर 30 रुपये बढ़े पेट्रोल के दाम, एक हफ्ते में 60 रुपये का इजाफा, भड़के इमरान खान

इस्लामाबाद
पाकिस्तान में पिछले एक हफ्ते में दूसरी बार पेट्रोल की कीमतों में शहबाज शरीफ की सरकार ने आग लगा दी है। पाकिस्तान सरकार ने एक बार फिर से पेट्रोल की कीमत में 30 रुपये का इजाफा करने का ऐलान किया है। जिसके बाद पिछले एक हफ्ते में पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 60 रुपये बढ़ गई है। शहबाज सरकार के तेल की कीमत बढ़ाने के फैसले को लेकर इमरान खान ने निशाना साधा है और कहा है, कि इन गुलामों को भारत से सीधना चाहिए।
 
पेट्रोल के दाम 30 रुपये बढ़े
पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने गुरुवार को घोषणा की, कि पेट्रोल की कीमत 30 रुपये बढ़ाकर 209.86 रुपये कर दी गई है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री इस्माइल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पेट्रोल, डीजल और हल्के डीजल की कीमत में 30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है, जबकि मिट्टी के तेल की कीमत में 26.38 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है, जो 3 जून से प्रभावी है।

 
पेट्रोल डीजल के नये दाम
पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में इजाफे के बाद पाकिस्तान में अब पेट्रोल की कीमत 209.86 रुपये लीटर, डीजल की कीमत 204.15 रुपये हो गई है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने स्वीकार किया, कि पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के परिणामस्वरूप समाज का निम्न-आय वर्ग सबसे अधिक प्रभावित होगा, लेकिन उन्होंने पाकिस्तानी जनता से कहा कि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की दर भी आसमान छू रही है। एक सवाल के जवाब में, वित्त मंत्री ने कहा कि वह जून में आईएमएफ के साथ एक समझौते पर पहुंचने के लिए आशान्वित थे, लेकिन उन्होंने कहा कि कुछ सुधार थे जिन्हें सरकार को अभी भी करना था। उन्होंने कहा कि, '…केरोसिन तेल ही एकमात्र ऐसी वस्तु है जिससे सरकार को नुकसान नहीं हो रहा है। हालांकि, हमें हल्के डीजल पर 8 रुपये, पेट्रोल पर 9 रुपये और तेज गति वाले डीजल पर 23 रुपये का नुकसान हो रहा है।"

 

Back to top button