जेईई मेन पहले चरण के एडमिट कार्ड जल्द, दूसरे चरण के लिए आवेदन 30 जून तक

 पटना
 
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2022 के दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एनटीए ने नोटिस जारी कर जेईई मेन दूसरे चरण की परीक्षा तिथि भी जारी कर दी है। दूसरे चरण की परीक्षा के लिए छात्र 30 जून रात नौ बजे तक jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जेईई मेन पहले चरण की परीक्षाएं 20-29 जून तक होंगी। पहले चरण के परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिया जायेगा। परीक्षा में नौ लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस बार जेईई मेन के लिए राज्य के 35 जिलों में केंद्र बनाये गये हैं।
जिन उम्मीदवारों ने पहले चरण के लिए आवेदन किया था, वे जेईई मेन दूसरे चरण के लिए पंजीयन को अपने पुराने पंजीयन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। दोनों चरणों के लिए पहले से आवेदन करने वाले छात्र को आवेदन करने की जरूरत नहीं है। नया आवेदन करने वाले छात्रों को पूरी प्रक्रिया अपनानी होगी। दूसरे चरण की परीक्षा 21 से 30 जुलाई तक ऑनलाइन होगी। आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये देना होगा। कोई भी परेशानी होने पर छात्र 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं।

Back to top button