हेलीकॉप्टर बेल 430 खरीदने दो कंपनियां आई, टैक्सट्रान की रुचि
भोपाल
राज्य सरकार को जेट विमान बेचने एक मात्र अमेरिका की टैक्सट्रान कंपनी ने रुचि दिखाई है। तकनीकी शर्ते पूरी करने पर उसकी फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी। वहीं सरकार के बेकार पड़े क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर बेल 430 को खरीदने दो कंपनियां आगे आई है। सातवे टेंडर में इस हेलीकॉप्टर को बेचने की राह खुलने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य वीआईपी के आवागमन के लिए राज्य सरकार लगभग डेढ़ सौ करोड़ की लागत से नया जेट विमान खरीदने जा रही है।
अन्य विमानों की अपेक्षा कम समय में दूरियां तय करने वाला यह विमान दो पायलट और सात यात्रियों को बिठाकर यहां से वहां ले जा सकेगा। इस विमान में डबल इंजन है और यह सामान्य विमानों की अपेक्षा ज्यादा तेज चलता है। इसके टेक आॅफ और लेंडिंग में ज्यादा समय लगता है। जेट विमान खरीदने के लिए राज्य सरकार ने ग्लोबल टेंडर जारी किया था। राज्य सरकार को विमान बेचने के लिए कई विदेशी कंपनियों के प्रतिनिधि पहले भोपाल आए थे। फालकन और बोम्बार्ड ने भी यहां आकर शर्तो का अध्ययन किया था। लेकिन टेंडर में शामिल हुई अमेरिका की टैक्सट्रान। इस इकलौती कंपनी का टेंडर आया है। विमानन विभाग इस बिड में भरी गई तकनीकी शर्तो का अवलोकन करेगा। इसके बाद यदि कंपनी राज्य सरकार की शर्तो को पूरा करती होगी तो इसकी फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी।
बेल-430 को खरीदने दो कंपनियों का इंट्रेस्ट
इंदौर में अनुराधा पोडवाल को ले जाते समय क्षतिग्रस्त हुए राज्य सरकार के डबल इंजन वाले बेल 430 को खरीदने में दो कंपनियों ने रुचि दिखाई है। यह विमान वर्ष 2013 को क्षतिग्रस्त हुआ था। तबसे इसके पार्ट नहीं मिल रहे है। बीस करोड़ रुपए में खरीदे गए इस हेलीकॉप्टर को बेचने के लिए राज्य सरकार ने दो करोड़ 24 लाख रुपए आॅफसेट कीमत रखी है। छह बार टेंडर जारी होंने के बाद यह हेलीकॉप्टर नहीं बिक पाया है। अब सातवे टेंडर में दो कंपनियों ने इसे खरीदने में रुचि दिखाई है। पहले इन कंपनियों की तकनीकी बिड खोली जाएगी। उसमें शर्ते पूरी करने के बाद इन कंपनियों की फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी। यह हेलीकॉप्टर चार यात्रियों को लेकर उड़ान भर सकता है।
इनका कहना
जेट विमान को बेचने के लिए एक कंपनी का प्रस्ताव आया है। सीबीसी के नियमों के अनुसार अब सिंगल बिड भी मान्य है। इसके लिए ग्लोबल टेंडर जारी हुआ था। कई विदेशी कंपनियों के प्रतिनिधि इसके बारे में जानने भोपाल आए थे। यदि बिड देने वाली कंपनी शर्ते पूरी करती है तो विमानन विभाग इसी कंपनी से जेट विमान खरीदेगा।
भरत यादव, आयुक्त विमानन