CUET से मिलेगा आईआईएमसी में पीजी एडमिशन, आवेदन प्रक्रिया शुरू
नई दिल्ली
IIMC Admission 2022 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कॉम्युनिकेशन में इस बार पीजी एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के जरिए मिलेंगे। इसके लिए आईआईएमसी की ओर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। पत्रकारिता से जुड़े कोर्सों में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र अब सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आईआईएमसी सीयूईटी पीजी 2022 से इन कोंर्सों में मिलेगा प्रवेश:
1. अंग्रेजी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा।
2. हिन्दी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा।
3. विज्ञापन और जनसंपर्क में पीजी डिप्लोमा।
4. रेडियो और टीवी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा।
5. डिजिटल मीडिया में पीजी डिप्लोमा।
आईआईएमसी की ओर से स्पष्ट किया जा चुका है कि आईआईएमसी में पीजी कोर्सों में प्रवेश सीयूईटी के जरिए ही मिलेगा। सीयूईटी पीजी में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन दे सकते हैं।