उच्च शिक्षा विभाग: 6 को UG, 7 जून को PG के होंगे अलाटमेंट

भोपाल
उच्च शिक्षा विभाग यूजी-पीजी कॉलेजों में प्रवेश कराने आॅनलाइन काउंसलिंग करा रहा है। पीजी में प्रवेश लेने 63 हजार 605 विद्यार्थियों ने पंजीयन और 51 हजार 172 विद्यार्थियों ने सत्यापन कराया है। विभाग सात जून को पीजी की सीटों पर अलाटमेंट जारी करेगा।

यूजी में प्रवेश लेने दो लाख 11 हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। इसमें एक लाख 72 हजार विद्यार्थियों ने अपना सत्यापन करा लिया है। विभाग एक लाख 72 हजार विद्यार्थियों में से ही अलाटमेंट जारी करेगा। विभाग छह जून को कालेजों में प्रवेश देने के लिये अलाटमेंट जारी करेगा। विभाग ने विद्यार्थियों को सत्यापन की अनलाइन सुविधा दी हुई है। इसमें करीब 93 हजार विद्यार्थियों ने आनलाइन सत्यापन ही कराया है। 82 हजार विद्यार्थियों ने हेल्प सेंटर पहुंचकर अपना आॅनलाइन सत्यापन कराया है।

सत्यापन से रह गए 47 हजार विद्यार्थी
यूजी में करीब 35 हजार विद्यार्थी सत्यापन कराने से रह गये हैं। इसी तरह 12 हजार विद्यार्थी पीजी में प्रवेश लेने सत्यापन करने से वंचित बने हुये हैं। आनलाइन काउंसलिंग में करीब 47 हजार विद्यार्थी प्रवेश नहीं ले पाएंगे। उन्हें प्रवेश लेने के लिये अब सीएलसी राउंड का इंतजार करना होगा।  

20 से 12वीं और 21 से 10वीं की पूरक परीक्षाएं
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 10वीं की पूरक परीक्षा 21 से 30 जून तक और 12वीं की पूरक परीक्षा 20 जून से होगी। पूरक परीक्षा में प्रदेश के दसवीं व बारहवीं के एक लाख 96 हजार 461 विद्यार्थी शामिल होंगे। इस वर्ष दसवीं में 99 हजार 710 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता मिली है। जबकि बारहवीं में 96 हजार 751 परीक्षार्थियों को पात्रता प्राप्त हुई है। दोनों कक्षाओं के फेल विद्यार्थी जून में आयोजित होने वाली रुक जाना नहीं परीक्षा में भी शामिल हो सकते हैं।
 इसके तहत दसवीं की परीक्षा चार जून से और बारहवीं की सात जून से होगी।

Back to top button