प्रदेश राज्यसभा में बीजेपी के दो और कांग्रेस के एक उम्मीदवार निर्विरोध जीते
भोपाल
एमपी में राज्यसभा (madhya pradesh rajaya sabha elections result) की तीन सीटें खाली हो रही हैं। इनमें दो सीटें बीजेपी के खाते में जा रही थीं और एक सीट कांग्रेस के खाते की थी। दोनों ने अपने वोट के हिसाब से ही उम्मीदवार उतारे थे। इसके साथ ही कोई निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में नहीं था। इसके बाद बीजेपी की कविता पाटीदार और सुमित्रा बाल्मीकि निर्विरोध चुनाव जीत गई हैं। वहीं, कांग्रेस से वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा भी चुनाव जीत गए हैं। तीनों के निर्विरोध चुनाव जीतने के बाद प्रदेश में वोटिंग नहीं होगी।
पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार एमपी में 10 जून को राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग की थी। इन्हीं तीन उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था। विधानसभा सचिवालय से तीनों उम्मीदवारों को आज प्रमाण पत्र मिल जाएगा। दरअसल, राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के विवेक तन्खा ने 30 मई को नामांकन किया था। वहीं, बीजेपी की कविता और सुमित्रा ने 31 मई को नामांकन किया था। आज नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख थी।
इन तीनों के अलावा किसी ने अलग से नामांकन दाखिल नहीं किया था। इसके बाद तीनों उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। अब 10 जून को वोटिंग नहीं होगी। वहीं, दूसरी तरफ हरियाणा और राजस्थान में चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है। उन राज्यों में विधायकों की बाड़ेबंदी हो रही है। इसके ठीक विपरीत एमपी में सभी उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए हैं।
बीजेपी और कांग्रेस के बड़े उम्मीदवारों ने इनकी जीत पर बधाई दी। पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि देश के प्रख्यात अधिवक्ता और भारतीय राजनीति में मेरे मित्र विवेक तन्खा को मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आशा है कि वह अपने नये कार्यकाल में भी संसदीय परंपराओं को पहले की भांति नई ऊंचाइयां प्रदान करेंगे।