प्रदेश को एक राष्ट्रीय राजमार्ग का केंद्र सरकार ने दिया तोहफा

भोपाल
 केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश को तोहफा दिया है, सीएम शिवराज (CM Shivraj Singh Chauhan) के आग्रह पर केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari)  ने एक राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है साथ ही एक राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तार (Extension of National Highway in MP) को स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वीकृति मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को ट्वीट कर सूचना दी – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आग्रह पर NH 146(बी) के विस्तार की स्वीकृति, बुधनी से बाड़ी एवं नसरूल्लागंज से संदलपुर तक दे दी गयी है। एक अन्य ट्वीट में नितिन गडकरी ने बताया कि ओरछा – टीकमगढ़ – हीरापुर (139 कि.मी.) राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 539 एवं हीरापुर – दमोह (82 कि.मी.) राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 34 का डीपीआर दिसंबर 2022 तक पूर्ण कराकर मार्च 2023 तक कार्य स्वीकृत कराने का लक्ष्य रखा गया है।

केंद्रीय मंत्री के ट्वीट के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है। सीएम शिवराज ने अपने ट्वीट में लिखा – NH 146(बी) के बुधनी से बाड़ी एवं नसरूल्लागंज से संदलपुर तक विस्तार की स्वीकृति देने हेतु केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का अभिनन्दन। इस विस्तार से बाड़ी-संदलपुर कॉरीडोर पूरा हो जाएगा तथा क्षेत्र में रोजगार, उद्योग, पर्यटन व आर्थिक प्रगति की नवीन संभावनाएं साकार स्वरूप लेंगी।

सीएम शिवराज ने एक अन्य ट्वीट में लिखा – ओरछा – टीकमगढ़ – हीरापुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 539 एवं हीरापुर – दमोह राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 38 के निर्माण की स्वीकृत देने हेतु व 110 किमी लम्बे जबलपुर – दमोह खंड को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में समायोजित करने हेतु केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का हार्दिक आभार।

Back to top button