जरूरत अनुसार कोविड संक्रमण से बचाव की सामग्री जिलों को उपलब्ध करायें : निर्वाचन आयुक्त

भोपाल

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने आयुक्त स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. सुदाम खाड़े के साथ कोविड-19 संक्रमण की वर्तमान स्थिति के संबंध में चर्चा की। सिंह ने कहा कि स्थिति का आकलन कर जरूरत के अनुसार जिलों को कोविड संक्रमण से बचाव की सामग्री उपलब्ध करवायें।

सिंह ने कहा कि कोविड संक्रमण के संबंध में जरूरी निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जारी करें। कोरोना गाइड लाइन से संबंधित पोस्टर/पंपलेट मतदान केन्द्र के सामने लगाये जायें।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह, ओएसडी दुर्ग विजय सिंह, अपर संचालक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. वीणा सिन्हा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Back to top button