अपनी Audi 100 Car को देखकर भावुक हुए रवि शास्त्री, 37 साल पुरानी यादें हुईं ताजा
नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने अपनी उस रिस्टोर ऑडी कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो उन्होंने वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ़ क्रिकेट 1985 (Benson and Hadges Cup 1985) में जीती थी। अपनी इस ऑडी 100 कार को वापस 37 साल पुराने लुक में देखकर शास्त्री भावुक हो गए और उन्होंने इसे फैन्स के साथ शेयर भी किया है। सुपर कार क्लब ऑफ इंडिया ने इस इनामी ऑडी कार को रिस्टोर किया है। यानी कि कार को वापस उसी लुक में लाया गया है जैसी ये 1985 में थी जब शास्त्री को पहली बार मिली थी। गौतम सिंघानिया ने इस विंटेज ऑडी 100 कार को पूर्व हेड कोच शास्त्री को सौंपी।
भारतीय टीम ने 1983 में वर्ल्ड कप जीतने के दो साल बाद सुनील गावस्कर की कप्तानी में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए फाइनल में पाकिस्तान को आठ विकेट से रौंदकर वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ़ क्रिकेट 1985 का खिताब जीता था। इस पूरे टूर्नामेंट में शास्त्री ने कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने टूर्नामेंट के पांच मैचों में 45.50 की औसत से 182 रन बनाने के साथ साथ 8 विकेट भी चटकाए थे। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के रूप में Audi 100 Car मिली थी। इस कार को भारत लाने में कुछ समस्याएं आ रही थी। लेकिन फिर तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने टैक्स माफ करने का बड़ा निर्णय लिया था ताकि ये कार भारत लाई जा सके।
शास्त्री ने अब एक बार फिर से अपनी उसी कार को देखकर 37 साल पुरानी यादों को फिर से ताजा किया है। उन्होंने अपने ट्विटर रिस्टोर कार की कुछ फोटो पोस्ट की है। उन्होंने कहा, 'सबकुछ वैसा है जैसा पहले दिन (1985) में था। मैं ऑडी कार चलाता हूं और और इस कार को रिस्टोर देखना इमोशनल पल है। यह देश की संपत्ति है।' शास्त्री करीब 10 साल बाद अपनी इस ऑडी कार को देख रहे हैं।