राजस्व निरीक्षक को 5000 रु की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबलपुर
 जबलपुर लोकायुक्त पुलिस (Jabalpur Lokayukta Police) ने आज मंडला जिले में कार्रवाई करते हुए राजस्व निरीक्षक को 5000 रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है राजस्व निरीक्षक के साथ पटवारी भी था लेकिन इस दौरान लोकायुक्त ने छापे की कार्यवाही की उस समय पटवारी नदारद था। आरोपी राजस्व निरीक्षक कृषि भूमि के सीमांकन के एवज में रिश्वत की माँग कर रहा था जिस पर लोकायुक्त ने कार्रवाई की है।

मण्डला के महाराजपुर धनीराम वार्ड निवासी अनिल जैन ने जबलपुर लोकायुक्त एसपी संजय जैन को शिकायत में बताया कि महाराजपुर सर्किल तहसील में पदस्थ राजस्व निरीक्षक अतुल कुमार कसार और सिंगौर पटवारी हल्का अंकुट नंदन के द्वारा रिश्वत की माँग की जा रही है।शिकायत में अनिल जैन ने बताया कि जब तक रिश्वत के रु नही दिए जाएंगे तब तक उनका काम नही किया जाएगा इस शिकायत के बाद जबलपुर से मण्डला गई टीम ने कार्रवाई करते हुए अतुल कुमार को 5 हजार रु की रिश्वत लेते हुए रँगे हाथो गिरफ्तार किया है।

शिकायतकर्ता अनिल जैन ने बताया कि कृषि भूमि के सीमाकंन करने हेतु उससे 12 हजार रु रिश्वत की माँग की थी जिसमे 7 हजार पटवारी अंकुट को चाहिए थे तो वही 5 हजार रु की राजस्व निरीक्षक ने माँग की थी।जिस समय लोकायुक्त ने कार्रवाई के लिए तहसील कार्यालय पहुँची उस समय पटवारी अंकुट मौके पर नही मिला जबकि राजस्व निरीक्षक अतुल कुमार को 5 हजार रु की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया।

Back to top button