विश्व पर्यावरण दिवस पर भोपाल-वासियों को मिलेगी पौधे प्राप्त करने की अनुपम सौगात

भोपाल

विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून का दिन वन विभाग के सामाजिक वानिकी वृत्त भोपाल द्वारा अनोखे अंदाज में मनाया जा रहा है। भोपाल शहर को हरा-भरा बनाने के लिये नागरिक कम से कम 10 पौधे अहमदपुर रोपणी अथवा भदभदा रोपणी से कभी भी व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन आर्डर कर खरीद सकेंगे। नागरिक होम डिलेवरी 24 घंटे के भीतर अपने घर, खेत, गार्डन पर मंगा सकते हैं।

राजधानी भोपाल में भदभदा रोपणी आईआईएफएम के समीप और अहमदपुर रोपणी बाग सेवनिया थाने के नजदीक होशंगाबाद रोड पर स्थित है। इन दोनों रोपणियों में लगभग 11 लाख पौधे मौजूद हैं। इनमें मुख्यत: अशोक, कालाशीशम, करंज, महुआ, अनार, पुत्रंजिवा, कटंग बाँस, जामुन, आँवला, नीम, आम, सीताफल, अमलतास, अमरूद, बादाम, सागौन, अंजन, अचार, पीपल, बीजा, बेलपत्र, गूलर आदि के पौधे शामिल हैं।

पौधों को प्राप्त करने के लिये आम नगरिक 8889480496 अथवा 9584985725 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

 

Back to top button