गर्भपात की प्रतिबंधित दवाएं मेडीकल पर बेचे जाने की सूचना,सूचना पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में

गुना
गुना के एक मेडीकल स्टोर पर गर्भपात की दवा बेचे जाने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। टीम ने कैंट स्थित इस मेडीकल स्टोर पर जांच की तो उसे कुछ नहीं मिला। अधिकारियों ने दो घंटे तक मेडीकल में दवाओं का स्टॉक और बिल भी देखे, लेकिन प्रतिबंधित दवाएं बेचे जाने की पुष्टि नहीं हुई।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें दावा किया जा रहा था कि कैंट के सदर बाजार क्षेत्र में संचालित दुबे मेडीकल स्टोर पर गर्भपात करने की प्रतिबंधित दवाएं बेची जा रही हैं। मामला संगीन था इसलिए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. बुनकर के निर्देशन में विभाग की टीम थोड़ी देर बाद ही मेडीकल स्टोर पर पहुंच गई। पूरे स्टोर की तलाशी ली गई।
डिस्ट्रीब्यूटर से प्राप्त करने वाले बिलों की भी बारीकी से जांच की गई, लेकिन इस बात का कोई प्रमाण नहीं मिला कि मेडीकल स्टोर गर्भपात की प्रतिबंधित दवाएं बेचता है। अंतत: स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारी वापस लौट गए।