प्रदेश में 9 जून को कांग्रेस महापौर प्रत्याशियों के नाम पर लगेगी मुहर
भोपाल
मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की गहमागहमी ने पूरा जोर पकड़ लिया है, बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल इसकी घोषणा के बाद से तैयारियों में जुट गए है, वही अब महापौर पद के उम्मीदवार के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने महापौर के चयन के लिए एक बड़ी बैठक बुलाई है, 09 जून को भोपाल पीसीसी में बुलाई इस बैठक में कांग्रेस 16 नगरीय निकायों में महापौर पद के लिए प्रत्याशियों का चयन करेगी, गौरतलब है कि कांग्रेस ने लगभग सभी नाम फाइनल कर लिए हैं, बस बैठक के बाद इन नामों पर मुहर लग जाएगी है।
बताया जा रहा है कि इस बैठक की अध्यक्षता पीसीसी चीफ कमलनाथ करेगे, बैठक से एक दिन पहले 08 जून तक प्रदेश के 16 नगरीय निकायों के सभी प्रभारियों से महापौर पद के संभावित दावेदारों के नाम मांगे हैं। कांग्रेस की इस बैठक में नगर निगम क्षेत्रों के प्रभारी, सह प्रभारी शामिल होंगे, इसके अलावा कांग्रेस के सभी विधायक और पार्टी के जिलाध्यक्ष भी बैठक में शामिल रहेंगे। बैठक में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव पर भी चर्चा की जाएगी, इसी के चलते बैठक में बुलाए गए प्रभारियों सहित विधायकों को अपने अपने क्षेत्र की तमाम जानकारी लेकर आने के लिए कहा गया है।