रितिक रोशन की बहन पश्मीना हैं बहुत हसीन

रितिक रोशन के चाचा राजेश रोशन ने 'काबिल' से लेकर 'कृष' और 80२ की कई फिल्मों के लिए म्यूजिक डायरेक्ट किया है। अब उनकी बेटी पश्मीना रोशन भी इंडस्ट्री में नई पारी की शुरूआत करने जा रही हैं। जी हां, रितिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन भी अब बॉलिवुड डेब्यू  करने जा रही हैं और उनकी फिल्म का ऐलान हो चुका है। पश्मीना रोशन अपने करियर की शुरूआत 'इश्क विश्क रिबाउंड' के साथ करने जा रही हूं। इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। इश्क विश्क रिबाउंड में पश्मीना रोशन के अलावा जिबरान खान, रोहित सरफ और नाइला गिरेवाल भी नजर आएंगी। बता दें 2003 में आई शाहिद कपूर और अमृता राव की 'इश्क विश्क' रोमांस कॉलेज फिल्म थी। अब एक नए तड़के और नए चेहरों के साथ मेकर्स ने 'इश्क विश्क रिबाउंड' बनाने का ऐलान किया है। पश्मीना रोशन की फिल्म का ऐलान हुआ तो रोशन परिवार काफी एक्साटिड हो गया। रितिक रोशन से लेकर तमाम सेलेब्स ने उन्हें बॉलिवुड पारी की शुरूआत करने के लिए शुभकामनाएं दीं।

Back to top button