सूरत -हटिया -सूरत के मध्य चल रही साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा 1 जुलाई तक
रायपुर
समर के दौरान रेल यात्रियो की मांग एवं सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए 09069/09070 सूरत-हटिया-सूरत साप्ताहिक समर स्पेशल स्पेशल ट्रेन सूरत एवं हटिया के मध्य समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी 10 जून तक दी जा रही थी। इस सुविधा को 1 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। गाड़ी संख्या 09069 सूरत-हटिया साप्ताहिक समर स्पेशल का परिचालन 16,23,30 जून, को प्रत्येक गुरुवार को सूरत से रवाना होगी। इसी प्रकार विपरीत 09070 हटिया-सूरत साप्ताहिक समर स्पेशल का परिचालन हटिया से 17,24 जून, एवं 1 जुलाई, प्रत्येक शुक्रवार को होगा।