राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए ग्रामीण स्तर पर 6 को राजस्व शिविर
रायपुर
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के निर्देश पर जिले में राजस्व प्रकरणों का निराकरण ग्रामीण स्तर पर शिविर लगाकर विगत् 17 मई से किया जा रहा है। राजस्व प्रकरण जैसे नामांतरण,खाता विभाजन,सीमांकन,व्यपवर्तन,नया किसान किताब जारी एवं अध्धतन करने,अस्थाई जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने,विलंबित जन्म प्रमाण पत्र की अनुमति आदि संबंधित प्रकरणों के निराकरण तथा राशनकार्ड जारी करने हेतु जिले के सभी तहसीलों में ग्रामवार राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
6 जून को रायपुर तहसील के ग्राम कुम्हारी, मंगसा और टेमरी, तिल्दा तहसील के ग्राम तुलसी और तिल्दा, आरंग तहसील के ग्राम परसकोल, नरदहा और फरफौद, अभनपुर तहसील के ग्राम खिलोरा और बेन्द्री, गोबरा नवापारा तहसील के ग्राम टीला और चिपरीडीह, खरोरा तहसील के ग्राम असौंदा और खरोरा में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उक्त शिविर में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व),संबंधित तहसीलदार,नायब तहसीलदार,राजस्व निरीक्षक,हल्का पटवारी,पंचायत सचिव,खाद्य निरीक्षक तथा जनपद पंचायतों में पदस्थ राशनकार्ड के प्रभारी को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।