एमसीयू में 2 साल बाद एग्जाम के बाद मेरिट से एडमिशन
भोपाल
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में दो साल बाद परीक्षा लेने के बाद मेरिट के आधार पर प्रवेश दिये जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने के एमसीयू की कुल सीटों के मुकाबले 60 फीसदी ही आवेदन जमा हुये हैं। आवेदन कम आने की वजह कई राज्यों के 12 वीं के रिजल्ट जारी नहीं करना है। वहीं प्रदेश के कुछ विवि यूजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराना है। इसलिये एमसीयू ने आवेदन करने की तिथि में भी बढ़ोतरी कर दी है। दो साल बाद एमसीयू 26 जून को प्रवेश परीक्षा लेगा। परीक्षा लेने के लिये केद्रों की तलाश की जा रही है। कोरोना काल के चलते एमसीयू ने 12वीं और यूजी की डिग्री की मेरिट पर प्रवेश लिये हैं, लेकिन अब कोरोना नियंत्रण में बना हुआ है। इसलिये एमसीयू ने परीक्षा की मेरिट के आधार पर प्रवेश कराने का निर्णय लिया है। अभी तक यूजी-पीजी की 1200 सीटों के लिये एमसीयू को महज 700 आवेदन मिले हैं। इसलिये अंतिम तिथि को बढ़ाकर 17 जून कर दिया गया है। इससे आवेदनों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि गत वर्ष एमसीयू को ढाई हजार आवेदन मिले थे। जनसंचार विभाग के एचओडी और प्रवेश निदेशक आशीष जोशी का कहना है कि विद्यार्थियों की सुविधाओं को देखते हुये 19 जून को होने वाली परीक्षा को 26 जून रखा गया है। विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण से बचाने परीक्षा और प्रवेश में सभी इंतजाम किये जा रहे हैं।
बीकाम आनर्स की होंगी बीस सीटें
एमसीयू ने नई शिक्षा नीति के तहत गत वर्ष आधा दर्जन कोर्स शुरू किये थे। वर्तमान सत्र 2022-23 में नये कोर्स के तौर पर बीकाम आनर्स मैनेजमेंट की शुरूआत की जा रही है। उसकी बीस सीटों पर भी परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिये जाएंगे।