पंजाब एंड सिंध बैंक पर बड़ी कार्रवाई, RBI ने 27.5 लाख रुपये का लगाया जुर्माना
नई दिल्ली
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पंजाब एंड सिंध बैंक पर 27 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया है। आरबीआई के मुताबिक बैंक ने नियमों का उल्लंघन किया था। पंजाब एंड सिंध बैंक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जवाब संतोषजनक नहीं था, और नियम उल्लंघन की बात सही साबित हुई। इस वजह से 27.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
क्या है मामला: आरबीआई के मुताबिक पंजाब एंड सिंध बैंक ने बाहरी बेंचमार्क-आधारित कर्ज पर जारी कुछ निर्देशों का पालन नहीं किया था। हालांकि, आरबीआई ने स्पष्ट किया कि बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर सवाल करने का इरादा नहीं है। शेयर का ये है हाल: आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर 15.30 रुपये के स्तर पर था। शेयर के भाव में एक दिन पहले के मुकाबले 0.97 फीसदी की गिरावट आई है। बता दें कि बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में पंजाब एंड सिंध बैंक का मुनाफा दोगुना से अधिक होकर 346 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बैंक के मुताबिक डूबा कर्ज घटने से उसका मुनाफा बढ़ा है। पंजाब एंड सिंध बैंक ने वित्त वर्ष 2020-21 की समान तिमाही में 160.79 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।