इश्क में थे दोनों, फिर ऐसा क्या हुआ कि देवर ने ले ली भाभी की जान
गोंडा
गोंडा में युवक ने अपनी चचेरी भाभी का गला दबाकर हत्या कर दी है। बताया जाता है कि दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ससुर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चचेरे देवर मोहन चौहान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सहिबापुर की सुनीता देवी पत्नी अजय चौहान (33)वर्षीय को शुक्रवार रात चचेरे देवर मोहन चौहान ने गला दबा कर मार डाला। रात में सुनीता और चचेरे देवर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस पर देवर ने भाभी को मौके पर ही मार डाला।
ग्रामीणों के मुताबिक दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला काफी दिनों से चल रहा था। घटना की जानकारी पर सीओ संसार सिंह राठी, एसओ चंद्र प्रताप सिंह व चौकी इंचार्ज गोपाल सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। बाद में एसओजी टीम और डाग स्क्वाड ने भी मौके पर पहुंच कर छानबीन की। एसओ चंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है।