मां ने नहीं दिलाया मोबाइल, तो बेटे ने साड़ी से गला घोंटकर मार डाला
बेंगलूरु
कर्नाटक (Karnataka) में पुलिस ने शनिवार को एक 26 वर्षीय शख्स को मोबाइल फोन नहीं खरीदने पर अपनी मां की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मायलासांद्रा (Mylasandra) के लुकास लेआउट (Lucas Layout) के रहने वाले दीपक के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, दीपक ने 1 जून को कथित तौर पर अपनी मां फातिमा मैरी (50) की गला दबाकर हत्या कर दी थी. आरोपी की बहन जायस मैरी ने अपनी मां के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी.
सब्जी बेचकर परिवार का गुजारा करती थी फातिम मैरी
फातिमा मैरी सब्जी बेचकर अपने परिवार का गुजारा करती थीं. वह हमेशा की तरह उस दिन भी सब्जी बेचने के लिए खेत में गईं थी। जायस मैरी ने अपने भाई दीपक को मां को खेत से वापस लाने के लिए कहा था। बताया जा रहा है कि कुछ समय बाद दीपक ने अपने पिता आरोग्यस्वामी को फोन किया और बताया कि मां सड़क के किनारे गिर गई हैं। हालांकि, दीपक ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अपनी मां की हत्या की है।
मोबाइल फोन नहीं खरीदने पर की हत्या
पुलिस के मुताबिक, दीपक ने पूछताछ में बताया कि मां से मिलने के बाद उसने मांग की थी कि वह उसके लिए एक मोबाइल फोन खरीद दें। लेकिन मां के पास पैसे नहीं थे। इसलिए उसने कहा कि उसके पास मोबाइल खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं, जिस पर आरोपित गुस्सा हो गया और मां का साड़ी से गला घोंट दिया। मां की हत्या करने के बाद आरोपी उससे 700 रुपये लेकर मौके से फरार हो गया।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस फरार दीपक की तलाश में जुट गई। आखिरकार शनिवार को पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया। जब दीपक से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि मोबाइल खरीदने के लिए पैसे नहीं देने पर उसने मां की गला घोंटकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।