सरकार को घेरने के लिए ढाई सौ से ज्यादा प्रवक्ताओं की फौज खड़ी करने की तैयारी में कांग्रेस

भोपाल
जिलों में भाजपा और उसकी सरकार को घेरने के लिए ढाई सौ से ज्यादा प्रवक्ताओं की फौज खड़ी करने की तैयारी की जा रही है। प्रदेश कांग्रेस का मीडिया विभाग जिलों में अपनी टीम बनाने जा रहा है। दस दिनों के भीतर सभी जिला अध्यक्षों को पांच-पांच प्रवक्तओं के नाम सुझाने के निर्देश प्रदेश कांग्रेस ने दिए हैं। यहां पर नाम आने के बाद मीडिया विभाग करीब ढाई सौ प्रवक्ताओं की नियुक्ति करेगा।

कांग्रेस अब जिला स्तर पर भी भाजपा और उसकी सरकार को घेरने के लिए मीडिया विभाग की टीम को जिलों में भी बना रही है। प्रदेश कांग्रेस संगठन में 63 जिले हैं। हर जिले में कम से कम पांच प्रवक्ता बनाये जाने हैं। यह काम नगरीय निकाय चुनाव के बीच ही किया जाएगा, ताकि बीच चुनाव में कांग्रेस के जिला प्रवक्ता शहरों में भाजपा और उसकी सरकार को घरने का काम तेज कर सकें। हालांकि यह पूरी कवायद वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही है, लेकिन फिलहाल इसकी शुरूआत नगरीय निकाय चुनाव में सरकार को घेरने के साथ होगी।  मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष केके मिश्रा ने इस संबंध में सभी जिला अध्यक्षों को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने बताया है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने हर जिले में पांच-पांच प्रवक्ताओं को नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके चलते सभी जिला अध्यक्षों को दस दिन के भीतर प्रवक्ता बनाए जाने वालों के नाम मीडिया विभाग को भेजना होंगे। इन नामों में से मीडिया विभाग पांच-पांच नेताओं का चयन कर उन्हें प्रवक्ता बनाएगा। माना जा रहा है कि 20 जून तक अधिकांश जिलों में प्रवक्तओं की नियुक्ति कर दी जाएगी।  इधर इस पत्र के जिलों में पहुचते ही कांग्रेस के कई नेता प्रवक्ता बनने की दौड़ में जुट गए हैं। वे प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग से लेकर अन्य नेताओं के जरिए प्रवक्ता बनने की जोड़तोड में लग गए हैं।

Back to top button