गुरुकुल महिला महाविद्यालय की 100 भूतपूर्व छात्राएं हुई एकत्र, दी नृत्य, संगीत एवं गेम्स की रोचक प्रस्तुति

रायपुर। गुरुकुल महिला महाविद्यालय में शनिार को भूतपूर्व छात्राओं के सम्मेलन समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 100 भूतपूर्व छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दी। इस दौरान छात्राओं ने नृत्य, संगीत एवं गेम्स की रोचक प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का शुभांरभ माँ सरस्वती पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवल से किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संध्या गुप्ता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के एलुमिनी एसोसिएसन की जानकारी दी और छात्राओं को इस एसोसिएशन की सदस्यता के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य ने छात्राओं को आपस में व्हाट्सअप आदि के माध्यम से जुड़े रहने को कहा तथा महाविद्यालय के वेबसाईट के माध्यम से एलुमिनी रजिस्ट्रेशन के लिए कहा। इस कार्यक्रम में नृत्य, संगीत एवं गेम्स की रोचक प्रस्तुति छात्राओं ने दिया। भूतपूर्व छात्राओं ने अपने महाविद्यालय जीवन के अनुभव को साझा करते हुए अपनी खट्टी मीठी यादों को बताया। समिति की सचिव श्रीमती शोभा खण्डेलवाल, महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं अशैक्षणिक स्टॉफ इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीमा चन्द्राकर ने किया।

Back to top button