हवाला से जुड़े चार आरोपित को रतलाम से किया गिरफ्तार,15 लाख रुपये जब्त

रतलाम
 स्टेशन रोड पुलिस ने गायत्री टाकीज मार्ग से हवाला कारोबार से जुड़े लोगों को हिरासत में लिया है, आरोपितों के कब्जे से 15 लाख रुपए से अधिक की राशि जप्त की गई है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है कि वे रुपया कहां से लाए थे और किसे देने जा रहे थे। साथ ही आयकर विभाग को भी पुलिस ने सूचना दी है आयकर विभाग भी मामले की जांच करेगा।

सीएसपी हेमंत चौहान ने बताया कि पुलिस टीम अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान गायत्री टाकीज मार्ग पर एक व्यक्ति पुलिस को संदिग्ध दिखाई दिया। उसके हाथ में झोला था। उसके पास पहुंचने पर वह पुलिस देख कर भागने लगा तो उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर उसके पास के झोले में रुपए पाए गए। उसने अपना नाम संजय परिहार बताया और कहा कि वह बुलियन व्यापारी मनीष पटवा के यहां काम करता है।

इसके बाद मनीष पटवा, दीपक और दिनेश को भी हिरासत में लिया गया है। आरोपितों के कब्जे से अब तक 15 लाख 80 हजार 50 रुपये की राशि जप्त की गई है। इनसे पूछताछ की जा रही है कि वे रुपया कहां से लाए थे व किसे देने जा रहे थे। इनमें से संजय परिहार के खिलाफ मानक चौक थाने में पहले से एक मामला दर्ज है। आयकर विभाग को भी सूचना दी गई है, विभाग की टीम भी आकर आरोपितों से रुपयों के संबंध में पूछताछ करेगी। उल्लेखनीय है कि रतलाम में हवाला कारोबार का काम कई वर्षों से चल रहा है पूर्व में भी पुलिस इस तरह के मामले पकड़े जा चुके हैं।

Back to top button