देसहा यादव समाज की बैठक आज
रायपुर। छत्तीसगढ़ देसहा यादव समाज की आगामी बैठक रविवार को दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ देसहा यादव समाज की सभा भवन महादेवघाट रायपुरा रायपुर में रखा गया है। छत्तीसगढ़ देसहा यादव समाज के मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता रामजी यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ देसहा यादव समाज के अध्यक्ष शोभाराम यादव की विशेष उपस्थिति में बैठक समान्य सभा के रुप में आयोजित होगी। इस बैठक में समस्त देसहा यादव समाज के पदाधिकारी गण, कार्यकर्ता गण, सदस्य गण अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे।