छात्रवृत्ति परीक्षा में 1389 विद्यार्थी हुए सफल, हर माह मिलेगा 1000

रायपुर। राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा (एनएमएमएसई) 2022 में इस बार 1389 विद्यार्थी सफल हुए हंै जिनमें सबसे अधिक दुर्ग जिले से 542 विद्यार्थी शामिल हैं। इन्हें केंद्रीय शिेक्षा मंत्रालय की ओर से हर माह एक हजार रुपये मिलेंगे। पिछली बार 631 विद्यार्थी सफल हुए थे।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) रायपुर की ओर से 2021-22 में प्रतियोगी परीक्षा एनएमएमएसई आयोजित की गई थी इसका परिणाम घोषित किया गया। इस परीक्षा में रायपुर से 94, दुर्ग से 542, महासमुंद 74, धमतरी 83, बेमेतरा 12, राजनादगांव 395, कवर्धा दो, कांकेर छह, दंतेवाड़ा एक, बस्तर एक, बिलासपुर 11, जांजगीर आठ, कोरबा 26, सरगुजा एक, रायगढ़ 21, जशपुर पांच, बलौदाबाजार 15, बालोद 60, गरियाबंद 21, कोंडागांव तीन, नारायणपुर दो, गौरेला पेंड्रा मरवाही पांच और बीजापुर से एक विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए पात्र घोषित किया गया है। प्रदेश में इसके लिए 2,246 सीटें आवंटित हैं, लेकिन पिछले कई वर्षों से सीटें खाली भी जा रही हैं।

यह होती है पात्रता
कक्षा आठवीं में अध्ययनरत छात्र जिनके पालक की सालाना आय डेढ़ लाख से कम हो, वे इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। परीक्षा में चयनित होने वाले विद्यार्थियों को कक्षा नौवीं से 12वीं (चार वर्ष) तक प्रत्येक माह 1000 रुपये के हिसाब से छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जाती है। राज्य सरकार केवल इसका क्रियान्वयन करती है।

Back to top button