Samsung Smart Monitor M8 की प्री बुकिंग शुरू , मिलरही है बहुत सी चीज़े

दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung के प्रीमियम लाइफस्‍टाइल स्‍मार्ट मॉनिटर सीरीज के तहत एक नया मॉडल लॉन्च जाना है। Samsung स्‍मार्ट मॉनिटर M8 अब जल्‍द भारत में आने के लिए तैयार है। इसकी लॉन्चिंग से पहले ही इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसे 3 जून से 9 जून 2022 तक प्री-बुक कराया जा सकेगा। अगर आप इसे प्री-बुक करना चाहते हैं तो आपको Samsung के ऑफिशियल ऑनलाइन स्‍टोर Samsung शॉप पर जाना होगा।

Samsung Smart Monitor M8 के प्री-बुक ऑफर्स: अगर आप इसे प्री-बुक करते हैं तो आपको 3,000 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके साथ आपको 5000 रुपये का कूपन मिलेगा। इसका इस्तेमाल आप खरीदारी के दौरान कर सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स को Galaxy Buds 2 और वायरलेस कीबोर्ड एकदम फ्री दिया जाएगा। ज्यादा बेनिफिट्स के लिए यूजर्स को 10 जून तक का इंतजार करना होगा।

Samsung Smart Monitor M8 के फीचर्स: Samsung ने दुनिया का पहला स्‍मार्ट मॉनिटर अप्रैल 2021 में भारत में लॉन्‍च किया था। इस सीरीज में नया एडिशन स्‍मार्ट मॉनिटर M8 है। आपके लिविंग स्‍पेस की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए और एडवांस्‍ड वीडियो कॉलिंग और IoT फीचर्स की पेशकश करता है। साथ ही ये फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ आता है। स्‍मार्ट मॉनिटर M8 काम और एंटरटेनमेंट के बीच आसान ट्रांसमिशन को इनेबल करता है। फिर जब काम पूरा हो चुका होता है, तब ये यूजर्स को वाई-फाई के जरिए नेटफ्लिक्‍स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्‍नी प्‍लस, एप्‍पल टीवी और Samsung टीवी प्‍लस सहित तमाम ओटीटी सेवाओं का आनंद उठाने की अनुमति देता है। देखा जाए तो यह मॉनिटर यूजर्स के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है जिन्हें एक फ्यूचर प्रोडक्ट की तलाश है।

Back to top button