25 जून तक कैसे पूरा होगा आवासों का निर्माण! इस वजह से दो लाख लाभार्थियों का रुका 800 करोड़ का भुगतान

 पटना
 
बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों का भुगतान अभी रुका है। केंद्र से राशि नहीं मिलने के कारण भुगतान ठप है। इसको लेकर ग्रामीण विकास विभाग केंद्र से जल्द राशि जारी करने का आग्रह किया है, ताकि भुगतान का कार्य शुरू किया जा सके। मिली जानकारी के अनुसार दो लाख लाभुकों का 800 करोड़ का भुगतान लंबित है। हालांकि विभागीय पदाधिकारी यह भी बताते हैं कि आवास निर्माण का कार्य जारी है। दो-तीन दिनों में राशि आने की उम्मीद है। राशि भुगतान की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

केंद्र से राशि मिलते ही लाभुकों के खाते में तत्काल भुगतान कर दिया जाएगा। मालूम हो कि केंद्र से 2500 करोड़ की दूसरी किस्त मिलनी है। वहीं, 40 प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकार देगी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए स्वीकृत आवासों के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश सभी जिलों के उप विकास आयुक्तों (डीडीसी) को दिया गया है।

डीडीसी को सख्त निर्देश है कि 25 जून तक इस योजना के सात लाख आवासों का निर्माण पूरा कराना है। इसी के अंतर्गत पहली किस्त प्राप्त जिन लाभुकों के आवास के नींव का काम पूरा हो गया है, उन्हें 31 मई तक दूसरी किस्त का भी भुगतान करना था। पर, पिछले करीब दस दिनों से भुगतान का कार्य रुका हुआ है। पीएम आवास ग्रामीण योजना में चयनित लाभुकों को पहली किस्त की राशि आवास की मंजूरी मिल जाने के बाद तुरंत की जाती है। इसके बाद दूसरी किस्त उस समय मिलती है, जब उनके घर का आधार एवं नींव रख दी जाती है। तीसरी एवं आखिरी किस्त खिड़की एवं दरवाजे,  छत का काम पूरा होने के बाद दिये जाते हैं।

Back to top button