प्रयागराज : हॉस्टल की छात्राओं को सोते समय भी सता रहा स्पाई कैमरे का डर

 प्रयागराज
 
एक डॉक्टर के बेटे के गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में शॉवर में स्पाई कैमरा मिलने से अलग-अलग महिला छात्रावासों में रहने वाली छात्राओं की चिंता बढ़ गई है। यह घटना सामने आने से उन्हें हर पल अपनी सुरक्षा की फिक्र हो रही है। इन छात्राओं को सोते समय भी कैमरे का डर सता रहा है। उन्हें शक हो रहा है कि कोई स्पाई कैमरे से देख रहा है। शहर के विभिन्न छात्रावासों की छात्राओं ने शनिवार को अपना हाल बयां किया। हॉस्टल में रहने वाली लड़कियां सहमी हैं। उनमें डर घर कर गया है कि कहीं कोई हिडेन कैमरा तो नहीं लगा है। वे 24 घंटे किसी की नज़र में तो नहीं है। ऐसे तमाम डर उनके मन में बस गए हैं।

पापा ने कॉल करके कहा, घर आ जाओ:भदोही की एक छात्रा अल्लापुर में एक निजी हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती है। छात्रा ने बताया कि जब से घटना की जानकारी हुई है तब से वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। मन में डर बैठ गया है। लगता है जैसे वह हिडेन कैमरे की नजर में है। छात्रा ने कहा कि हालांकि ऐसा है नहीं, लेकिन असुरक्षा के विचार मन में आने लगे हैं। जौनपुर की युवती इविवि में पोस्ट ग्रेजुएशन की छात्रा है। वह एलनगंज में एक निजी हॉस्टल में रहती है। उसने बताया कि इस घटना की जानकारी अखबार से उसकी मम्मी को हुई। उन्होंने पिताजी को बता दिया। इस पर पापा ने कॉल करके कहा कि घर आ जाओ।

 

Back to top button