बहुत बड़ी घोषणा कर सकता है एप्पल WWDC 2022 में

Apple WWDC 2022: दुनिया भर के Apple लवर्स की निगाहें कंपनी के मोस्ट अवेटेड इवेंट पर टिकी हैं। बता दें कि वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2022 6 जून को सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी इस दौरान ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर विशेष तौर से कुछ नया बताने जा रही है। Apple यूजर्स के लिए iOS 16 के लॉन्च के साथ-साथ iOS, iPadOS, macOS और watchOS के अलावा भी कई नई चीजों और प्रोडक्ट्स का जानकारी दी जाएगी।
iOS 16 के शुरुआती डेवलपर बीटा वर्जन को लेकर घोषणा की जा सकती है। इसके अलावा लॉक स्क्रीन, नोटिफिकेशन, मैसेज और हेल्थ को लेकर भी कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं। वहीं, रियल एस्टेट में कुछ विजेट लाए जा सकते हैं जिसमें वेदर, कैलेंडर एंट्रीज और पसंदीदा ऐप्स के शॉर्टकट, मौजूदा कैमरा और फ्लैशलाइट बटन जैसे कई अन्य शामिल हैं। खबरों के अनुसार, iPadOS, टैबलेट ऑपरेटिंग सिस्टम को लैपटॉप के साथ ज्यादा कॉम्पेटिटीव बनाने के लिए बेहतर मल्टीटास्किंग फीचर लाया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें ज्यादा डेस्कटॉप-स्टाइल के एक्सपीरियंस के लिए आईपैड एप्लिकेशन विंडो को लेकर सुधार किया जा सकता है। इसके अलावा कई अन्य अहम घोषणाएं की जा सकती हैं जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने में मदद कर सकती हैं।
Apple लवर्स किसी भी Mac, iPhone, iPad, या iPod touch पर Apple के ओरिजनल Safari ब्राउजर या Chrome आदि पर जाकर WWDC कीनोट देख पाएंगे। बता दें कि जिन डिवाइस पर आप कीनोट देखना चाहते हैं वो iOS 10 या इसके बाद वाले वर्जन पर चलने वाले होने चाहिए। वहीं, अगर Mac की बात करें तो ये डिवाइस MacOS Sierra 10.12 या फिर उससे बाद के वर्जन पर चलने वाले होने चाहिए। इस इवेंट का सीधे तौर पर Apple की वेबसाइट या उसके YouTube चैनल पर देखा जा सकेगा।