कृषि विवि परिसर में रोपे गए फल व छायादार पौधे
रायपुर
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा। गिरीश चंदेल के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र एवं छात्रा इकाई के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविद्यालय परिसर में फलदार और छायादार पौधों का रोपण करके उसे संरक्षित करने का संकल्प भी लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में कृषि महाविद्यालय रायपुर के अधिष्ठाता डा एमपी ठाकुर ने वृक्ष एवं जल संरक्षण पर छात्र-छात्राओं को संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सुखी धरती कर रही हैं पुकार, आओ वृक्ष लगाकर करें श्रृंगार और जल जंगल है तो हम है हमारे आने वाले कल होंगे। यदि पेड़ पौधे की सरंक्षण नही किया गया तो वो दिन दूर नही जैसे पानी के बोतल लेकर आज चलना पड़ता है ठीक वैसे ही आक्सीजन सिलेंडर लेकर चलना पड़ सकता हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कृषि महाविद्यालय रायपुर के पूर्व अधिष्ठाता डा ओपी कश्यप एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता डा (मेजर) जीके श्रीवास्तव, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने किया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना (छात्र इकाई) के कार्यक्रम अधिकारी डा पीएल जानसन एवं छात्रा इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा सुबुहि निषाद, इस कार्य में विश्व विद्यालय के एनसीसी अधिकारी (छात्रा इकाई) उा ऐश्वर्या एल टंडन, अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण, एवं छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। वानिकी विभाग, कृषि महाविद्यालय, रायपुर द्वारा प्रकृति के साथ सद्भाव में स्थायी रूप से रहना थीम पर आयोजित एक दिवसीय वेबिनार में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।