राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हो रहा सभी जिलों में गठन

भोपाल
राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को निकाय चुनावो के लिए जिला स्तर पर स्टेंडिंग कमेटी के गठन के निर्देश दिए है। इस कमेटी में कलेक्टर अध्यक्ष होंगे। कमेटी निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित किसी भी बिन्दु पर चर्चा के लिए बैठक बुलाकर उस पर निर्णय करेगी।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को फरमान जारी कर जिले में स्टेंडिंग कमेटियों का गठन करने को कहा है। नगरीय निकायों के आम निर्वाचन में पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए पिछले आम निर्वाचन 2009 की तरह जिला स्तर पर ये स्टेंडिंग कमेटियां गठित की जाएंगी।  इन कमेटियों में कलेक्टर अध्यक्ष होंगे जबकि पुलिस अधीक्षक, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि और निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को इसका सदस्य बनाया जाएगा।

जिला स्तर पर गठित इन कमेटियों की पहली बैठक मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के पूर्व मतदाता सूची के संबंध में होगी। मतदाता सूचियों के दावे-आपत्तियां प्राप्त किए जाने के पूर्व यह बैठक होगी। इसी तरह कमेटी की दूसरी बैठक निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के पूर्व मतदान केन्द्रों की सूची प्रकाशित होने से पूर्व आयोजित की जाएगी।

कभी भी बुला सकते हैं बैठक
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित किसी भी महत्वपूर्ण बिन्दु पर चर्चा के लिए जब भी चाहे स्टेंडिंग कमेटी की बैठक बुला सकते है। इन बैठकों का कार्यवाही विवरण अपने अभिलेखों में सुरक्षित रखना होगा। स्टेंडिंग कमेटी की जानकारी से आयोग को भी समय-समय पर अवगत कराना होगा।

Back to top button