यमुनोत्री जा रही 40 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, MP के 28 यात्री सवार, 17 की मौत
देहरादून
उत्तरकाशी में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यमुनोत्री जा रही बस खाई में गिर गई है. बताया जा रहा है कि ये हादसा यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा के पास हुआ है. बस में मध्य प्रदेश के 40 यात्री सवार थे.
हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है,
शुरुआती जानकारी के मुताबिक सभी यात्री यमुनोत्री का यात्रा पर निकले थे. फिलहाल हादसे में घायलों की जानकारी नहीं मिल पाई है. हादसे के बाद मौके पर पुलिस और SDRF की टीमें पहुंच गई हैं.
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. पुलिस को सूचना दी गई कि एक बस खाई में गिर गई है. आननफानन में पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने युद्ध स्तर पर रेस्क्यू शुरू कर दिया है.
दुर्घटना के वक्त बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे और वे यमुनोत्री के दर्शन के लिए जा रहे थे. हादसे के बारे में विस्तृत जानकारी की अभी प्रतीक्षा है. घटना की सूचना मिलते ही उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके की ओर रवाना हो गए.