बजरंग ने कांस्य पदक जीता, अमन को पहला अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक

अलमाटी
तोक्यो ओलंपिक के पदक विजेता भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया (65 किग्रा) ने काफी रक्षात्मक रणनीति अपनाने के कारण पहला मुकाबला गंवाने के बावजूद यहां बोलात तुरलिखानोव कप में कांस्य पदक प्राप्त किया जबकि अमन ने दबदबे भरा प्रदर्शन करते हुए 57 किग्रा वर्ग में सीनियर स्तर पर पहला स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
    
तोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग शुरूआती मुकाबले में उज्बेकिस्तान के अब्बोस राखमोनोव के खिलाफ जूझते नजर आये और 3-5 से हार गये। लेकिन कांस्य पदक के प्ले-आॅफ में बेहतर प्रदर्शन कर उन्होंने कजाखस्तान के रिफत साइबोतालोव के खिलाफ जवाबी हमलों पर चतुराई से अंक जुटाये और 7-0 से जीत दर्ज की।
    
बजरंग ने साइबोतालोव पर दायें पैर से हमला किया और फिर जवाबी हमले पर दो अंक जुटाये। अठाईस साल के इस पहलवान ने बायें पैर के हमले को अंक में तब्दील किया और फिर घरेलू प्रबल दावेदार प्रतिद्वंद्वी के एक और प्रयास को विफल कर दिया। बजरंग अपने ‘मूवमेंट’ में काफी तेज थे जिसमें रक्षात्मकता और आक्रामकता के सही तालमेल ने अहम भूमिका अदा की।

इससे पहले हालांकि राखमोनोव के खिलाफ अति रक्षात्मक होने का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। बजरंग को अपने प्रतिद्वंद्वी के दो बार ‘फाउल प्ले’ के लिये चेतावनी दिये जाने पर दो अंक मिले। उज्बेकिस्तान के पहलवान ने बायें पैर के आक्रमण पर भारतीय पहलवान को ‘टेकडाउन’ (गिराकर) पर दो अंक जुटाकर स्कोर बराबर कर दिया।

भारतीय पहलवान को राखमोनोव की निष्क्रियता से एक और अंक मिला और तब वह बढ़त बनाये थे। लेकिन मुकाबला खत्म होने से छह सेकेंड पहले ही थोड़े लापरवाह हो गये। ऐसा लगता है कि बजरंग ने इसे आसान समझ लिया और सोचा कि रैफरी ने मुकाबला रोकने के लिये सीटी बजा दी है लेकिन राखमोनोव ने मौके का फायदा उठाते हुए पैर पर आक्रमण किया और अंत में उन्हें निर्णायक दो अंक मिल गये।

बाद में राखमोनोव फाइनल में पहुंचे जिससे बजरंग को कांस्य पदक के लिये मुकाबला खेलने का मौका मिला। छत्रसाल स्टेडियम में तोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता रवि दहिया के साथ ट्रेंिनग करने वाले अमन ने 57 किग्रा में काफी प्रभावित किया। उन्होंने शुरूआती मुकाबले में मेराम्बेक कार्टबे के खिलाफ 15-12 की जीत से शुरूआत की और फिर अब्दीमलिक कराचोव के खिलाफ तकनीकी श्रेष्ठता से जीत दर्ज की।

अपने अंतिम मुकाबले में अमन ने कजाखस्तान के मेरे बाजारबाएव को 10-9 से पराजित किया जिससे वह पांच पहलवानों के वर्ग के किसी भी मुकाबले में नहीं हारे और स्वर्ण पदक प्राप्त किया। यह अमन का इस सत्र का तीसरा पदक है। उन्होंने डान कोलोव में रजत और यासार डोगू में कांस्य पदक जीता था।

इस बीच विशाल कालीरमना (70 किग्रा) और नवीन (74 किग्रा) कांस्य पदक के मुकाबले हारकर पोडियम से चूक गये। गौरव बालियान (79 किग्रा) पदक दौर तक भी नहीं पहुंच सके जबकि दीपक पूनिया ने चोट के कारण 92 किग्रा में अपने मुकाबले में नहीं उतरने का फैसला किया जिसमें विकी अपनी दोनों बाउट हार गये।भारत ने इस तरह रैंंिकग सीरीज में कुल 12 पदक अपनी झोली में डाले जिसमें से महिला पहलवानों ने पांच स्वर्ण सहित आठ पदक जीते।

Back to top button