80 प्रतिशत दिव्यांग ग्रामीण को मिला बैटरी चालित ट्राय साइकिल

जगदलपुर
विधायक एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने नियानार ग्राम पंचायत के लामनी जामगुडा पारा निवासी 80 प्रतिशत दिव्यांग ग्रामीण मोनू पिता सोभा उम्र 50 वर्ष को आज बैटरी चालित ट्राय साइकिल प्रदान किया गया।

दिव्यांग ग्रामीण मोनू ने विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन से बैटरी चालित ट्राय साइकिल प्रदान करने का निवेदन किया था, जिसपर विधायक ने उन्हें तत्काल बैटरी चलित ट्राय साइकिल प्रदान किया है। दिव्यांग मोनू ने मुख्यमंत्री, विधायक जगदलपुर एवं समाज कल्याण विभाग की मंत्री श्रीमती अनिला भेडि?ा का आभार व्यक्त किया।

विधायक जगदलपुर व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिव्यांगों के प्रति संवेदनशील हैं एवं उनके दिशा निर्देश पर लगातार दिव्यांगों को बैटरी चालित ट्राय साइकिल प्रदान की जा रही है, जिससे दिव्यांगों का जीवन सुखमय एवं सुगम हो गया है। इस दौरान विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ पार्षद राजेश राय, सूर्या पाणी, दयाराम कश्यप, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमु उपाध्याय, इंटक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुलदीप भदौरिया राजेश कुमार केवट मौजूद रहे।

Back to top button