छग राजस्व पटवारी संघ के उप प्रांताध्यक्ष बने तेजप्रकाश पांडे
जगदलपुर
छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ की नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन रायपुर में संघ के सदस्यों के द्वारा किया गया। प्रांताध्यक्ष के पद पर भागवत कश्यप एवं उप प्रांताध्यक्ष के पद पर तेजप्रकाश पांडे निर्वाचित हुए हैं। तेजप्रकाश पांडे बस्तर जिला राजस्व पटवारी संघ के अध्यक्ष पद पर पांच कार्यकाल का अच्छा अनुभव है।
तेजप्रकाश पांडे के उप प्रांताध्यक्ष बनने पर बस्तर संभाग के अध्यक्ष सुधीर लकड़ा, बस्तर जिलाध्यक्ष आंनद कश्यप, दंतेवाड़ा जिलाध्यक्ष पवन कश्यप, बीजापुर जिलाध्यक्ष श्रवण गुप्ता, कोंडागांव जिलाध्यक्ष सुनील शील, उदय चौहान, विनोद जोशी, रमेश पाणिग्राही, भुवन पांड, सुरेश सहित बस्तर संभाग के पटवारियों ने पांडे को बधाई देते हुए उन्होने कहा कि बस्तर जिला राजस्व पटवारी संघ के अध्यक्ष पद के पांच कार्यकाल का अनुभव का लाभ बस्तर संभाग के पटवारियों सहित प्रदेश के पटवारियों को मिलेगा।