CM चौहान ने देहरादून में संभाला मोर्चा, प्लेन से प्रदेश भेजे जाएंगे शव
देहरादून
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान देहरादून पहुंच गए। उन्होंने उत्तरकाशी बस हादसे के मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं यहां देहरादून के आपदा नियंत्रण कक्ष में हूं। मैंने मौके से पूरी जानकारी ली है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, एसपी, डीआईजी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं। बस दुर्घटना में दो लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। तीन घायलों का मैक्स अस्पताल देहरादून में इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे में घायल यात्रियों से मुलाकात भी की। वहीं, मृतकों के शव एयरफोर्स के विमान से मध्य प्रदेश भेेजे जाएंगे। बस में शामिल सभी यात्री पन्ना जिले के 4 अलग-अलग गांवों में निवास करते थे, उत्तराखंड खाई से करीब 26 शवों को बाहर निकाल लिया है, जिन्हें विमान के माध्यम से खजुराहो लाया जाएगा, वहां तैनात टीम द्वारा शवों को 4 गावों में पहुंचाया जाएगा। अगर सभी शव समय पर पहुंच गए तो अंतिम संस्कार भी आज ही किया जाएगा।
यमुनोत्री हादसे में 25 से लोगों की मौत हो चुकी है। बस में 30 लोग के सवार होना बताया जा रहा है। सभी मरने वाले लोग मध्य प्रदेश हैं। बस में 30 लोग सवार थे। इनमें 28 यात्री,1 क्लीनर और एक ड्राइवर था। बस मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से आ रही थी।
हादसे में इन लोगों की मौत
सांटा बुद्धसिंह: दिनेश प्रसाद द्विवेदी, प्रभा द्विवेदी, राजकुंवर द्विवेदी, हरिनारायण द्विवेदी, हरिबाई, रूपनारायण द्विवेदी, राजाराम सिंह, गीता सिंह,
सिमरिया: जागेश्वर प्रसाद गर्ग, अनिल कुमारी,
पंडवन कुडला: रामभरोसे व शीलाबाई
मोहंद्रा: मेनिका प्रसाद, सरोज कटेहा, बांकेबिहारी, रामसखी,
पवई: अवधेश पांडेय, शकुंतला पांडेय
कुंवरपुर मोहंद्रा: बद्री प्रसाद शर्मा, चंद्रकली शर्मा,
कोनी: सुमत रानी, शरण सिंह
ककरहटा गुनौर: राजकुमार राजपूत
चिखला: करण सिंह बुंदेला
बिजावर: जनक सिंह
यह लोग घायल
उदयसिंह चिखला पवई
हक्की राजा चिखला पवई
राजकुंवर राजपूत ककरहटा
पीएम मोदी ने मृतकों के लिए 2-2 लाख मुआवजे की घोषणा
उत्तरकाशी बस दुर्घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तराखंड में एक बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की मुआवजे की घोषणा की।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुनोत्री राजमार्ग पर दमटा के पास यह बस दुर्घटना हुई है। उत्तराखंड गृह विभाग ने रविवार रात को हादसे की जानकारी दी थी। मध्य प्रदेश गृह विभाग के अतिरक्ति मुख्य सचिव राजेश राजौरा के अनुसार, उन्हें उत्तराखंड के गृह विभाग के अतिरक्ति मुख्य सचिव से जानकारी मिली, जिसमें 26 लोगों की मौत की पुष्टि हुई। वहीं, हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बस में पन्ना जिले के 28 तीर्थयात्री, एक ड्राइवर और एक हेल्पर सवार थे। घायलों को दमटा के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है, जो दुर्घटनास्थल से करीब तीन किमी दूर है। मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने सभी 28 यात्रियों की सूची भी जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस, होमगार्ड और पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर द्वारा बचाव कार्य जारी है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत में इस हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि घायलों को हर संभव मदद देने का प्रयास किया जा रहा है। सीएम ने जानकारी दी थी कि हादसे के बाद डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। गृह विभाग ने राहत और बचाव टीम को भी मौके पर रवाना किया था। दोनों राज्यों के सीएम आज खुद घटनास्थल पर भी जाएंगे।