राशी खन्ना ने रेड हॉट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर

साउथ फिल्म अदाकारा राशी खन्ना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी ताजा तस्वीरें शेयर कर हर किसी का ध्यान खींच लिया है। अदाकारा राशी खन्ना ने बेहद खूबसूरत रेड कलर की ड्रेस पहनकर सोशल मीडिया पर कातिलाना पोज दिए हैं। जिसके बाद अदाकारा राशी खन्ना की ये ड्रेस सुर्खियों में आ गई हैं। अगर आपका भी दिल अदाकारा राशी खन्ना की इस ड्रेस पर आ गया हैं तो हम बता दें कि ये खरीदने में खास महंगी भी नहीं है। अदाकारा राशी खन्ना ने हाल ही में रेड बॉडीकून ड्रेस में अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट किया है। जिसके बाद अदाकारा की इस ड्रेस पर सभी की नजरें टिक गई हैं। अदाकारा राशी खन्ना की ये रेड कलर की वनपीस ड्रेस डेट नाइट्स के लिए एकदम परफेक्ट है। जिसे आप भी अपनी ड्रीमी डेट पर जा सकती हैं।  अगर आपका दिल भी इस ड्रेस पर आ गया हैं तो बता दें सुर्ख लाल रंग की ये ड्रेस आपकी डेट नाइट को भी स्पेशल बना सकती है। राशी खन्ना की ये ड्रेस कुछ खास महंगी भी नहीं है। इस ड्रेस के लिए थोड़ी सी जेब आपको ढीली करनी ही पड़ेगी। इस ड्रेस को देखने के बाद हमने थोड़ी रिसर्च की तो पाया कि ये ड्रेस आन लाइन भी मौजूद है। जिसे आप आर्डर कर मंगवा सकते हैं।  इस ड्रेस की कीमत 5 हजार रुपए की रेंज में हैं। ये ड्रेस खछवछअइएछ ब्रांड की है। जिसकी कीमत 69.99 डॉलर है। भारतीय मुद्रा में आपको इसके लिए 5430 रुपये खर्चने होंगे।

Back to top button