ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 70 साल पूरे, निकली भव्य परेड

लंदन
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के शासन के 70 साल पूरे हो गए हैं। वह 1952 में ब्रिटेन की महारानी बनी थीं। इस खास मौके पर देश भर में चार दिवसीय प्लैटिनम जुबली समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह के चौथे व अंतिम दिन एलिजाबेथ की एक झलक पाने के लिए लोगों को हुजूम बकिंघम पैलेस के बाहर उमड़ा, इसके बाद महारानी ने बालकनी से ही अपने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया। दरअसल, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले रही हैं। वह सार्वजनिक कार्यक्रमों में कम ही दिखती हैं। ऐसे में एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसक कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।

200 घाड़ों के साथ आयोजित हुई शानदार परेड
प्लैटिनम जुबली समारोह के समापन समरोह के दौरान भव्य स्ट्रीट परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान वेस्टमिंटर एब्बे चर्च से बकिंघम पैलेस तक 200 घोड़ों की भव्य परेड का आयोजन किया गया। इस परेड में ब्रिटेन की महारानी के उसी भव्य रथ को शामिल किया गया, जिसमें 69 साल पहले महारानी के राज्याभिषेक के समय इस्तेमाल किया गया था। इस दौरान उनके राज्याभिषेक वीडियो को भी प्रसारित किया यगा।

ब्रिटेन की गद्दी संभावने वाली सबसे उम्रदराज शासक
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय महज 25 साल की थीं, जब ब्रिटेन की गद्दी पर उनकी ताजपोशी हुई थी। तब से लेकर अब तक करीब 70 दशक से वे इस गद्दी पर काबिज हैं। वह 96 वर्ष की हैं और ब्रिटेन की सत्ता संभालने वाली सबसे उम्रदराज महिला हैं। इसके अलावा दुनिया के भी सबसे बुजुर्ग शासकों में महारानी एलिजाबेथ का नाम आता है।

Back to top button