बर्थडे बैश में ‘बाहुबली’ स्टार से मिले ‘रॉकी भाई’

कन्नड़ फिल्मों के दिग्गज निर्देशक प्रशांत नील ने हाल ही में अपना 42वां बर्थडे मनाया है। इस खास मौके पर फिल्म निर्देशक प्रशांत नील ने अपनी हालिया रिलीज ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ 2 के सफलतापूर्वक थियेटर्स में 50 दिन पूरे होने की खुशी में एक ग्रैंड पार्टी भी दी। इस पार्टी में कन्नड़ फिल्म निर्देशक ने सुपरस्टार यश और प्रभास को भी बुलाया था। जहां बाहुबली स्टार और रॉकी भाई की तस्वीरें एक ही फ्रेम में कैद हो गईं। जिसकी तस्वीरें अब सामने आने लगी हैं।  इस दौरान निर्देशक प्रशांत नील ने बैंग्लुरू में एक ग्रैंड पार्टी रखी थी। जहां फिल्मी दुनिया के कई सितारे पहुंचे थे।  इस ग्रैंड पार्टी में केजीएफ 2 स्टार यश ने भी शिरकत की थी। जहां रॉकी भाई अपने इसी लुक में नजर आए।  निर्देशक प्रशांत नील की बर्थडे पार्टी में प्रभास ने भी शिरकत की। जो हैदराबाद से फ्लाइट लेकर सीधे बैंग्लुरू पार्टी में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस पार्टी में बाहुबली स्टार प्रभास और रॉकी भाई ने एक दूसरे से मुलाकात की। जिसकी तस्वीरें से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। निर्देशक प्रशांत नील की इस बर्थडे पार्टी में एक ही फ्रेम में तीन-तीन सूरमा कैद हो गए। जिसमें प्रशांत नील के साथ सुपरस्टार यश और प्रभास भी नजर आ रहे हैं। सुपरस्टार यश इस पार्टी में अपनी बेटरहाफ राधिका पंडित के साथ पहुंचे थे। जहां इस स्टार कपल ने एक दूसरे संग ये तस्वीर क्लिक करवाई।  दरअसल, सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ के निर्देशक प्रशांत नील की अगली फिल्म सालार में बाहुबली स्टार प्रभास नजर आने वाले हैं।

Back to top button