भेरुघाट सेक्शन में बाइक में आग लगने से चार की मौत

इंदौर

इंदौर में खंडवा रोड भेरुघाट सेक्शन में प्याज से भरी पिकअप से टकराने के बाद बाइक में आग लग गई। बाइक चला रहे लोकेश निवासी ग्राम मेंडल जिंदा जल गए। बहन पूजा (30) निवासी बागोदा सिमरोल, उसके 8 महीने के बेटे दीपक, 9 साल की बेटी कुमकुम की मौत हो गई। सभी मेंडल गांव आ रहे थे।

Back to top button