वनप्लस 9 प्रो पर आजतक का सबसे बेस्ट ऑफर

2021 यानी पिछले साल आए वनप्लस ब्रांड के फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 9 Pro की कीमत ज्यादा होने के चलते नहीं खरीद पा रहे तो सही मौका आ गया है। जी हां, बता दें कि ये कंपनी का पहला ऐसा पावरफुल फोन था जिसे LTPO डिस्प्ले के साथ उतारा गया था। आइए आपको बताते हैं कि आखिर वनप्लस 9 प्रो को डिस्काउंट के बाद किस कीमत में बेचा जा रहा है।

वनप्लस की आधिकारिक साइट पर इस हैंडसेट के 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल को 49,999 रुपये में बेचा जा रहा है। फिलहाल इस डिवाइस पर प्रोडक्ट डिस्काउंट तो नहीं है लेकिन बैंक ऑफर्स के साथ इस फोन पर 5000 रुपये का बंपर डिस्काउंट का फायदा उठा जा सकता है।

ऑफर्स

सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5000 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट के अलावा American एक्सप्रेस कार्ड पर 10 प्रतिशत कैशबैक ऑफर है, बता दें कि इस कार्ड पर इंस्टेंट डिस्काउंट की सुविधा नहीं है। इसके अलावा कंपनी 6 महीने के लिए Spotify Premium का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। अगर आप सिटी बैंक के कार्ड पर डिस्काउंट लेने में सफल रहते हैं तो आपको ये फोन 44,999 रुपये में मिल जाएगा।

OnePlus 9 Pro 12GB RAM वेरिएंट को 54,999 रुपये में बेचा जा रहा है लेकिन आप 5000 रुपये का डिस्काउंट इस मॉडल पर भी रिसीव कर सकते हैं। बैंक कार्ड छूट के बाद इस डिवाइस को 49,999 रुपये में खरीद पाएंगे लेकिन आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये ऑफर केवल 30 जून तक के लिए है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है और ये फोन 3216 x 1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 65 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच की बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर Sony IMX789 48MP कैमरा सेंसर, साथ में 50MP Sony IMX766 अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर, 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर, 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल Sony IMX471 कैमरा सेंसर दिया गया है।

Back to top button