सीएम हेमंत सोरेन महादेव के दरबार में आज लगाएंगे हाजिरी, देवघर में जुटी हजारों की भीड़

देवघर
राज्‍य के मुख्‍यमंत्री आज देवघर आ रहे हैं। बेरोजगारों को रोजगार देने के मुख्यमंत्री राेजगार सृजन योजना (सीएमईजीपी) का राज्य स्तरीय आयोजन यहां अब से करीब एक घंटे बाद शुरू होगा। इसमें संताल परगना प्रमंडल के छह जिले देवघर, दुमका, साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा, जामताड़ा के अलावा हजारीबाग प्रमंडल के दो जिला धनबाद एवं गिरिडीह के हजारों लाभुक भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम को लेकर बाबा नगरी देवघर में हजारों की भीड़ जमा है।

देवघर पहुंचने के बाद सीएम सबसे पहले बाबा बैद्यनाथ के दरबार में आशीर्वाद लेने जाएंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन और कार्यक्रम के आयोजन को लेकर एयरपोर्ट, बाबा मंदिर और कार्यक्रम स्थल केकेएन स्टेडियम में जिला प्रशासन अलर्ट है। कार्यक्रम स्थल पर लोगों का आना शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री देवघर एयरपोर्ट पर हेलीकाॅप्टर से पहुंचेंगे। यहां उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। यहां से वह सीधे बाबा मंदिर जाएंगे। बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना करने के बाद केकेएन स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री राेजगार सृजन योजना के ऋण वितरण सह जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री परिसदन जाएंगे और वहां कुछ पल रुकने के बाद रांची जाने के लिए एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।

कार्यक्रम में राज्‍य के परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन के अलावा गोड्डा सांसद डाॅक्‍टर. निशिकांत दुबे, दुमका सांसद सुनील सोरेन, सारठ विधायक रणधीर सिंह, देवघर विधायक नारायण दास को भी आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, अल्पसंख्यक और दिव्यांग वर्ग के लोगों को योजना का लाभ देने का प्रावधान है। बताया जाता है कि सरकार ने अब तक पांच हजार लाभुकों का ऋण स्वीकृत किया है। इसमें कई लाभुकों को ऋण की एक या दो किस्त दी जा चुकी है। कार्यक्रम में नए स्वीकृत लोन में टोकन के तौर पर 20 लाभुकों को स्वीकृत ऋण की किस्त का चेक दिया जाएगा। जिन लोगों ने रोजगार शुरू कर दिया है, सीएम उनसे संवाद करेंगे और उनके अनुभव से दूसरे लाभुक लाभान्वित होंगे। दौरे के क्रम में इस साल श्रावणी मेले के आयोजन की तैयारियों पर भी चर्चा होने की संभावना है।

Back to top button