निकाय चुनाव: बूथों पर BJP की एक साथ बैठक, बूथ विजय संकल्प लेंगे

भोपाल
भाजपा प्रदेश के सभी 64 हजार पोलिंग बूथ पर शुक्रवार को बैठक करेगी। इस बैठक में नगरीय और पंचायत क्षेत्र के चुनाव की व्यवस्था के आधार पर राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए काम करने पर निर्णय लिया जाएगा। इसके साथ ही भाजपा की सोशल मीडिया और आईटी सेल की ओर से तैयार किए जा रहे 25 हजार हितग्राहियों के वीडियो क्षेत्र में वायरल करने का काम भी शुरू होगा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा खुद राजधानी के एक बूथ पर जाएंगे। इसी तरह अन्य वरिष्ठ नेताओं की ड्यूटी भी बूथ पर जाकर बैठक में शामिल होने के लिए लगाई गई है।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा है कि 10 जून को प्रदेश भर में बूथ विजय संकल्प का कार्यक्रम होगा। सभी बूथों पर एक साथ बैठकें होंगी। पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर हितग्राहियों से संपर्क करेंगे। बूथ विजय संकल्प कार्यक्रम के लिए मंडल के सभी कार्यकतार्ओं ने पूरी तैयारी की है। इसके लिए पार्टी के त्रिदेव बूथ संयोजक, बूथ महामंत्री और बूथ एजेंट समेत अन्य सभी बूथ पदाधिकारियों को बैठक में मौजूद रहने को कहा गया है। पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के मद््देनजर पन्ना प्रभारी और पन्ना समिति के सदस्यों को मतदान का समय नजदीक आने के साथ ही गांवों और शहरी इलाकों में वोटर से संवाद करने के लिए भी कहा जाएगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश के मुताबिक ये कार्यकर्ता वोटर से संवाद के दौरान परिवार भाव और अपनापन की भावना के साथ संवाद करेंगे ताकि यह मैसेज नहीं जाए कि वे सिर्फ वोट मांगने के लिए वोटर्स के पास पहुंचे हैं।

Back to top button